Hindi, asked by lakshyaraj41, 8 months ago

मिठास का विशेषण क्या होता है​

Answers

Answered by madhukarmahure0
0

Answer:

जलेवी बोहोत मीठी थी ।

Explanation:

please mark as brain list and follow

Answered by bhatiamona
0

मिठास का विशेषण क्या होता है​!

मिठास का विशेषण इस प्रकार होगा।

मिठास : मीठा

मिठास का विशेषण 'मीठा' होगा।

जैसे,

ये आम बहुत मीठा है।

तुमने बहुत मीठी चाय बनाई है।

उस झरने का पानी मीठा है।

व्याख्या :

विशेषण उन शब्दों को कहते हैं, जो किसी संज्ञा व सर्वनाम की विशेषता प्रकट करते हैं। विशेषण संज्ञा शब्द के लिए सौंदर्यीकरण का काम करते हैं, क्योंकि यह संज्ञा शब्द की विशेषता बताते हैं।

विशेष्य उन शब्दों को कहते हैं जिनकी विशेषता बताने के लिए विशेषण का प्रयोग किया जाता है।

विशेषण के चार भेद होते हैं।

  • गुणवाचक  विशेषण
  • परिमाणवाचक विशेषण
  • संख्यावाचक विशेषण
  • सार्वनामिक विशेषण

#SPJ4

Learn more:

https://brainly.in/question/18617097

हजारो श्वेत शिखर में निहित विशेषण भेद कौन सा सा है?

https://brainly.in/question/45788012

परिवार शब्द का विशेषण क्या है ?​

Similar questions