Social Sciences, asked by shamshedali941161421, 9 months ago

मृदा संरक्षण के कुछ उपाय बताइए।​

Answers

Answered by Anonymous
37

Answer:

मृदा संरक्षण के कुछ उपाय बताइए।

मृदा संरक्षण के बहुतो उपाय हैं :-

  • अधिक से अधिक पेड़ लगाएं ।
  • पेड़ लगाने से वह मृदा को जोर से पकड़ कर रखेगा ।
  • ओवरग्रेजिंग ना होने दें ।
  • जंगलो और पेड़ों को झड़ने से रोके ।
  • कहीं भी जमीन को मरुस्थल ना बनने दें ।
  • जमीन पर जितनी घास रहेगी , मृदा संरक्षण उतना ही ज्यादा होगा ।
  • घासो को ना काटे ।
  • पेड़ों को कटने से रोके ।
  • बांध को मजबूत बनाएं ।
  • नदियों के किनारे ज्यादा पेड़ लगाए जिससे मटियां नहीं कटेगी ।
Answered by DynamiteMunda
18

मृदा संरक्षण के कुछ उपाय

वृक्षारोपण

बाढ़ नियंत्रण

नियोजित चराई

बंध बनाना

सीढ़ीदार खेत बनाना

समोच्चरेखीय जुताई (कण्टूर जुताई)

कृषि की पट्टीदार विधि अपनाना

Similar questions