मीठा शब्द का भाववाचक संज्ञा क्या है
Answers
Answered by
21
Explanation:
मीठा + ई = मिठाई (meethai)
(bhavachak of meetha)
Answered by
0
Answer:
मीठा का भाववाचक संज्ञा मिठास है।
Explanation:
यहाँ मिठास शब्द किसी भाव, दशा, गुण, दोष, दशा आदि की ओर संकेत करता है। अत: मिठास शब्द भाववाचक संज्ञा है। संज्ञाओं को भावों के साथ गिनना संभव नहीं है; जैसे क्रोध, लोभ, मोह, सुख आदि शब्द अभिव्यंजक हैं। उनकी गिनती नहीं की जा सकती।
वे शब्द जो किसी वस्तु या पदार्थ की अवस्था, अवस्था या भाव का वर्णन करते हैं, वे शब्द भाववाचक संज्ञा कहलाते हैं। जैसे बचपन, मोटापा, मिठास, चढ़ाई, उमंग।
भाववाचक संज्ञा चार प्रकार के विभक्ति शब्दों से बनी होती है-
- संज्ञा से
- सर्वनाम से
- विशेषण से
- क्रिया से
#SPJ3
Similar questions