मुद्दे : - चार चोर..... धन चुराना...... बँटवारे के लिए जंगल में जाना....... भूख लगना...... दो चोरों का मिठाई लाने नगर में
जाना...... मन में पाप..... मिठाई में जहर मिलाना..... जंगल के दोनों चोरों की नीयत बिगड़ना..... हाथ-मुँह धोने के बहाने कुएँ
पर ले जाना.... कुएँ में धकेलना...... शेष दोनों का मिठाई खाना...... परिणाम।
Answers
Answered by
256
Answer:
रामदीन नामक गांव में चार चोर रहते थे । एक दिन वह चोरी के इरादे से गांव गए। उन्होंने धन की चोरी की और जंगल में निकल पड़े। जंगल में उन्हें धन का बंटवारा किया। चारों चोरो को बड़ी भूख लगी थी। दो चोर बाजार से मिठाई लेने गए। दोनों चोरों के मन में पाप आया कि उन्हें मिठाई में जहर मिला दिया। जंगल में दो चोर थे, उनकी नियत बिगड़ गए उन्होंने हाथ धोने के बहाने से दूसरों दो चोरों को कुएं के पास ले गए और उन्हें कुएं में ढकेल दिया। जब वह दोनों चोर उन दोनों चोरों को धकेलने के बाद, वह दोनों चोर चोरी का हिसाब बराबर बांट लिया। बाद में उन्होंने मिठाई खाई और मिठाई खा कर उनकी भी मृत्यु हो गई और उन्होंने जितना धन चुराया था, वह सारा धन उनके असली मालिकों के पास चला गया।
मुझे उम्मीद है कि यह आपकी मदद करेगा।✌️✌️
Answered by
25
answer
सीख जो करोगे वही पाओगे
Similar questions
Geography,
4 months ago
English,
4 months ago
English,
9 months ago
Computer Science,
9 months ago
Science,
1 year ago