Hindi, asked by rekhajadhav982, 8 months ago

मुद्दों के आधार पर कहानी लिखो:
एक जंगल में
उसपर पक्षियों
विशाल घना वृक्ष
के घोंसले
विषैले बाण, पेड़ के तने
में घुसने से पेड़ का सूख जाना
सारे पक्षियों का
इधर-उधर उड़ जाना
एक तोते का उसी
पेड़ पर बैठे रहना
दूसरे तोते का उड़ चलने
इनकार
का आग्रह करना
'इसे छोड़कर
कहना 'मेरी दो पीढ़ियों
का इसी पेड़ पर निवास'
शीर्षक​

Answers

Answered by thakurdeepa1999
25

Explanation:

एक जंगल में एक विशाल घना वृक्ष था उस पर चिड़िया का घोंसला था,सारे पक्षी वृक्ष में निवास करते थे . किसी दिन शिकारियों ने पक्षियों का शिकार करने के लिए उस पर विषैले बांण चलाये, जिससे पेड़ सुख गया, सारे पक्षी इधर-उधर उड़ उड़कर जाने लगे। उसी पेड़ पर एक तोता रहता था, पक्षियों ने उसे भी वृक्ष छोड़कर दूसरी जगह जाने के लिए आग्रह किया ,परंतु तोते ने इंकार कर दिया, और कहा कि मेरी 2 पीढ़ियां पिछले कई वर्षों से यही निवास करती थी. अतः मैं यहां पर नहीं छोड़ना चाहता. इस प्रकार तथा उसी पेड़ में निवास कर रहा था और उसने उस वृक्ष को नहीं छोड़ा .

शीर्षक : तोता और विशाल वृक्ष

Answered by franktheruler
1

मुद्दों के आधार पर कहानी निम्न प्रकार से लिखी गई है।

एक गांव के बाहर एक बड़ा जगल था। उस जंगल में बड़े बड़े विशाल पेड़ थे। ऐसे ही एक घने व विशाल पेड़ पर पक्षियों ने अपने घोंसले बनाए हुए थे। ये सभी पक्षी मिलजुलकर खुशी से रहते थे।

एक दिन उस जंगल में एक शिकारी आया ,उसने एक विषैला बाण उस पेड़ के तने पर दे मारा। उस विषैले बाण का प्रभाव पेड़ पर इस प्रकार पड़ा कि वह सूखता जा रहा था। एक दिन वह पेड़ पूरी तरह से सूख गया।

सारे पक्षी इधर उधर चले गए, कोई किसी पेड़, कोई किसी पेड़ पर चले गए।

एक तोता था जो इसी पेड़ पर अभी भी आश्रय लिए हुए था। उसके सभी साथी तोते उड़ गए थे। एक तोते ने उससे इसका कारण पूछा तो यह तोता बोला कि मैंने अपना सारा जीवन उसी पेड़ पर गुजारा है, मेरी दो पीढ़ियों ने इसी पेड़ पर जीवन निर्वाह किया है , मै इस पेड़ को नहीं छोड़ सकता।

शीर्षक : इस कहानी का उचित शीर्षक होगा , " विशाल पेड़ और तोता "

सीख : इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि दुख में सभी साथी होते है, दुख में सब साथ छोड़ जाते है ।

#SPJ2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/26256486

https://brainly.in/question/37325784

Similar questions