मुद्दों के आधार पर कहानी लिखो:
जित लेखन
एक जंगल में
विशाल घना वृक्ष
एक जंगल में
उसपर पक्षियों
उसपर पक्षियों
के घोंसले
विषैले बाण, पेड़ के तने
में घुसने से पेड़ का सूख जाना
विषैले
सारे पक्षियों का
इधर-उधर उड़ जाना/
एक तोते का उसी
पेड़ पर बैठे रहना
दूसरे तोते का उड़ चलने
का आग्रह करना
इनकार
कहना ‘मेरी दो पीढ़ियों
का इसी पेड़ पर निवास'
'इसे छोड़कर
जाना असंभव'
शीर्षक >
NyoooNNN
Answers
Answer:
बहुत समय पहले की बात है एक बहुत खूबसूरत जंगल था जहाँ कई तरह के पेड़ एवं जीव रहते थे।
वहां एक बहूत घना वृक्ष था उसपर कई पक्षी अपने घोंसले बनाये थे। किसी दिन एक शिकारी आया और शिकार की खोज कर रहा था तभी उसकी नज़र इस पेड़ पर पड़ी जिसपर कई पक्षी थे। उसने एक जहरीले बाण से एक पक्षी पर निशाना साधा पर वो जाकर उस पेड़ के ताने पर लग गया और वह पेड़ सूखने लगे।धीरे धीरे सभी पक्षी उड़कर इधर उधर जाने लगे परंतु एक तोता वही पर बैठ रहा दूसरे टोटे ने उसे चलने का आग्रह भी किया परंतु उसने कहा कि दो पीढ़ियों से मेरा परिवार इसी पेड़ पर निवास कर रहा है और मैं इसे छोड़ कर नही जाऊंगा।तो वह तोता चला गया।पेड़ पूरी तरह से सूख गया था कुछ दिनों के बाद तोता भी अधमरा जैसा हो गया।तभी एक साधु वह से गुज़र एह था तो उसने ये सूखा वृक्ष देखा एयर उस तपते को भी उसने आकर टोटे से पूछा कि तुम इस सूखे वृक्ष पर क्या कर रहे हो तब टोटे ने साधु को सारी बात बताई और साधु ने सारी बात सुनने के बाद अपने जादू से इस पेड़ का सारा ज़हर निकाल दिया और उस पेड़ को फिर से हरा भरा बना दिया औए सभी पक्षी वापिस आ गए।
Answer:
मुद्दों के आधार पर कहानी लिखो:
जित लेखन
एक जंगल में
विशाल घना वृक्ष
एक जंगल में
उसपर पक्षियों
उसपर पक्षियों
के घोंसले
विषैले बाण, पेड़ के तने
में घुसने से पेड़ का सूख जाना
विषैले
सारे पक्षियों का
इधर-उधर उड़ जाना/
एक तोते का उसी
पेड़ पर बैठे रहना
दूसरे तोते का उड़ चलने
का आग्रह करना
इनकार
कहना ‘मेरी दो पीढ़ियों
का इसी पेड़ पर निवास'
'इसे छोड़कर
जाना असंभव'
शीर्षक >