मुद्देः- सागर के किनारे एक बड़ा पेड़--- पेड़ पर एक कबूतर- सरोवर में बहती हुई चींटी--- कबूतर का देखना--- पत्ता तोड़कर पानी मे गिराना--- पत्ते पर चढ़कर चीटी का बाहर आना--- एक शिकारी का कबूतर पर निशाना लगाना--- चींटी का देखना--- शिकारी के पैर मे काटना--- निशाना चूकना--- पत्तों की आवाज--- कबूतर का उड़ जाना-- सीख ।
Answers
Answer:
एक समय की बात है, गर्मियों के दिनों में एक चींटी बहुत प्यासी थी और वो अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी की तलाश कर रही थी. कुछ देर आस –पास तलाश करने के बाद वह एक नदी के पास पहुंची.
सामने पानी था, लेकिन पानी पीने के लिए वह सीधे नदी में नहीं जा सकती थी, इसलिए वह एक छोटे से पत्थर के ऊपर चढ़ गई. लेकिन जैसे ही उसने पानी पीने की कोशिश की, वह गिर कर नदी में जा गिरी.
इस घटना के कुछ दिनों बाद, एक दिन.. एक शिकारी उस नदी किनारे पहुंचा और उस कबूतर के घोंसले के नजदीक ही उसने जाल लगा दिया और उसमें दाना डाल दिया. वह थोड़ी ही दूर जाकर छुप गया और उम्मीद करने लगा कि वह कबूतर को पकड़ लेगा. कबूतर ने जैसे ही जमीन में दाना देखा वह उसे खाने के लिए नीचे आया और शिकारी के जाल में फंस गया.
वो चींटी वहीं पास में थी और उसने कबूतर को जाल में फंसा हुआ देख लिया. कबूतर उस जाल में से निकलने में असमर्थ था. शिकारी ने कबूतर का जाल पकड़ा और चलने लगा. तभी चींटी ने कबूतर की जान बचाने की सोची और उसने तेजी से जाकर शिकारी के पैर में जोर से काट लिया.
तेज दर्द के कारण शिकारी ने उस जाल को छोड़ दिया और अपने पैर को देखने लगा. कबूतर को जाल से निकलने का यह मौका मिल गया और वह तेजी से जाल से निकल कर उड़ गया.
यह भी पढ़ें: पंचतंत्र की कहानी: चींटी और घमंडी हाथी
Answer:
Construct ∆MAT, such that (MA) = 5.2 cm ZA= 80°. (AT) = 6 cm