'मैं थोड़े ही उससे बात करना चाहता हूं' अर्थ के आधार पर वाक्य का भेद बताइए।
Answers
'मैं थोड़े ही उससे बात करना चाहता हूं' अर्थ के आधार पर वाक्य का भेद इस प्रकार होगा...
'मैं थोड़े ही उससे बात करना चाहता हूं'
वाक्य का भेद ➲ इच्छावाचक वाक्य
✎... 'मैं थोड़े ही उससे बात करना चाहता हूं' ये एक इच्छावाचक वाक्य है। इच्छावाचक वाक्य में किसी इच्छा, आकांक्षा, कामना, आशीर्वाद, दुआ आदि का बोध होता है।
अर्थ के आधार पर वाक्य के आठ भेद होते हैं...
1. विधानवाचक वाक्य
2. प्रश्नवाचक वाक्य
3. निषेधवाचक वाक्य
4. संदेहवाचक वाक्य
5. इच्छावाचक वाक्य
6. विस्मायादिवाचक वाक्य
7. आज्ञावाचक वाक्य
8. संकेतवाचक वाक्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
प्रश्न 13 वाक्यों का प्रकार पहचानिए।
1. ईश्वर सबके कष्ट दूर करें।
2. आप कहाँ रहते हो?
3. मैने नई पुस्तक खरीदी।
4. वह परीक्षा में शामिल नहीं होगा।
https://brainly.in/question/36167417
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○