मीठी वानी बोलो पर निबंध
Answers
Answer:
प्रिय दोस्तों आज हम आपके साथ मीठी वाणी पर कविता साझा कर रहे हैं. मधुर वाणी के महत्व पर कविताएँ यहाँ बता रहे हैं. सभी को बोलने का हक सभी को हैं. मगर जो जितनी मीठी वाणी में बोलता हैं उनके प्रिय उतने ही अधिक होते हैं.
दिल का द्वार खोलने की चाबी मीठे बोल ही हैं. कटु वचन बोलने वाला किसी को नहीं भाता हैं हमारे वचन ही हमारे चरित्र की परिचायक होता हैं. अहंकारी एवं कटु बचन बोलने वाले दूसरों के दिल को कष्ट दिलाते हैं. रहीम जी ने मधुर वाणी के महत्व को बताते हुए दोहा लिखा- “ऐसी वाणी बोलिए , मन का आपा खोये। औरन को शीतल करे , आपहु शीतल होये”
इसका आशय हैं कि हमें ऐसे वचन बोलने चाहिए जो सभी के दिल को ख़ुशी दे यानी हमें ऐसी मधुर वाणी बोलनी चाहिए को औरों को भी शीतल और खुद को भी शीतल करे. मीठी वाणी पर कविता शायरी भाषण अनुच्छेद यहाँ दिए जा रहे हैं.
HOPE U UNDERSTAND........