Hindi, asked by sarmanamita745, 10 months ago

मीठे वचन का जादू लगभग दौसो शब्दो का एक अनुच्छेद दीजिए




Answers

Answered by bhatiamona
34

                                     मीठे वचन का जादू

मीठे  वचन  और हंस के बोलने से मनुष्य के स्वभाव को दर्शाता है | भाषा के कारण ही मनुष्य इतनी उन्नति कर सकता है। मीठा बोली हमारी शिक्षा-दीक्षा, कुल की परंपरा और मर्यादा का परिचय देती है। हमें सबसे मीठे  वचन बोलने  चाहिए चाहे वह बच्चा हो या बड़ा। मीठा बोलना से हम सब के दिल में राज कर सकते है।

कहते हैं जो लोग मीठा बोलते हैं वह सबके दिल में राज करते हैं। मीठा बोलने वाले सबके दिल समा लेते हैं।  मीठा बोलने वाले को सभी पसंद करते हैं। चाहे वह बच्चा हो या बड़ा सभी मीठा बोलने वाले व्यक्ति के प्रिय होते हैं।

मीठे वचन का जादू  उदारता धैर्य और शक्कर ,  यही है धर्म |

मीठे वचन , यही हमारा धर्म है | हमें अपने जीवन में सब के प्रति दया और मीठी वाणी का प्रयोग करना चाहिए | हमें हर काम के लिए  निश्चय रखना चाहिए , क्योंकि हमें हमारी मेहनत का फल समय के साथ हमेशा मिलता है , इसलिए हमारे जीवन में निश्चय करना बहुत जरूरी है | हमारा धर्म हमें यही सिखाता है , हमें सब के साथ प्रेम , मीठे वचन और दया का स्वभाव रखना चाहिए |  

Answered by parthdhawan38
13

Hi mate here is your answer

                                   मीठे वचन का जादू

मीठे  वचन  और हंस के बोलने से मनुष्य के स्वभाव को दर्शाता है | भाषा के कारण ही मनुष्य इतनी उन्नति कर सकता है। मीठा बोली हमारी शिक्षा-दीक्षा, कुल की परंपरा और मर्यादा का परिचय देती है। हमें सबसे मीठे  वचन बोलने  चाहिए चाहे वह बच्चा हो या बड़ा। मीठा बोलना से हम सब के दिल में राज कर सकते है।

कहते हैं जो लोग मीठा बोलते हैं वह सबके दिल में राज करते हैं। मीठा बोलने वाले सबके दिल समा लेते हैं।  मीठा बोलने वाले को सभी पसंद करते हैं। चाहे वह बच्चा हो या बड़ा सभी मीठा बोलने वाले व्यक्ति के प्रिय होते हैं।

मीठे वचन का जादू  उदारता धैर्य और शक्कर ,  यही है धर्म |

मीठे वचन , यही हमारा धर्म है | हमें अपने जीवन में सब के प्रति दया और मीठी वाणी का प्रयोग करना चाहिए | हमें हर काम के लिए  निश्चय रखना चाहिए , क्योंकि हमें हमारी मेहनत का फल समय के साथ हमेशा मिलता है , इसलिए हमारे जीवन में निश्चय करना बहुत जरूरी है | हमारा धर्म हमें यही सिखाता है , हमें सब के साथ प्रेम , मीठे वचन और दया का स्वभाव रखना चाहिए | ...................................................................................................................................................................... ...................................................................................................................................................................... ...................................................................................................................................................................... ...................................................................................................................................................................... ......................................................................................................................................................................      ...................................................................................................................................................................... 

Please mujhe brainliest mark karna

Similar questions