Science, asked by NaveenRaj5936, 1 year ago

मादक पदार्थ मानव के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव डालते हैं ?

Answers

Answered by ankush98thakur
5

Answer:

  1. अल्पवधि प्रभाव :कुछ मादक पदार्थों के सेवन से उनके प्रभाव उसी समय प्रकट हो जाते हैं। इससे लेने वाला तनावमुक्त व प्रफुल्लित महसूस करता है।
  2. अल्पवधि प्रभाव :कुछ मादक पदार्थों के सेवन से उनके प्रभाव उसी समय प्रकट हो जाते हैं। इससे लेने वाला तनावमुक्त व प्रफुल्लित महसूस करता है।दीर्घकालीन प्रभाव :मादक पदार्थों के दीर्घकालीन प्रयोग से शारीरिक एवम् मानसिक तौर पर भी रोगग्रस्त हो सकते हैं।
Answered by shishir303
0

मादक पदार्थ मनुष्य के स्वास्थ्य पर एक बहुत नकारात्मक एवं प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं।मादक पदार्थों के उपयोग से मनुष्य को अनेक तरह की मानसिक एवं शारीरिक समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। मादक पदार्थों के निरंतर उपयोग से मनुष्य में अनेक तरह की शारीरिक विकृतियां आ सकती है। पुरुषों में नपुंसकता एवं स्त्रियों में बांझपन की समस्या उत्पन्न हो सकती है और मनुष्य का उसका मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है।

Explanation:

मादक पदार्थों का सेवन आज के आधुनिक युग में युवा पीढ़ी में एक फैशन बन गया है। युवा लोग स्वयं को फुर्तीला, चुस्त-दुरुस्त, स्मार्ट तथा शक्तिशाली दिखाने के लिए अनेक तरह के मादक पदार्थों का सेवन करते हैं। आरंभ में इन मादक पदार्थों का सेवन करने से उन्हें बढ़ा अच्छा महसूस होता है। उनके अंदर उत्तेजना आती है। इस कारण उनमें मादक पदार्थ का सेवन करने की लत लग जाती है, लेकिन धीरे-धीरे यह मादक पदार्थ मनुष्य के शरीर को खोखला करने लगते हैं और उसके शरीर में अंदरूनी अंगों को नुकसान पहुंचाने लगते हैं। अंत में यह मादक पदार्थ मनुष्य के शरीर को पूरी तरह से खोखला बना देते हैं। मनुष्य को कोई ना कोई बीमारी लग जाती है। वह एक जिंदा लाश की तरह बन जाता है। उसके अंदर तरह कई तरह की शारीरिक विकृतियां उत्पन्न हो जाती हैं। नपुंसकता और बांझपन जैसी समस्याएं आम हैं।

मादक पदार्थ एक धीमा जहर है और किसी भी प्रगतिशील समाज के लिए कोढ़ के समान है।

Similar questions