Hindi, asked by ac1584053, 1 month ago



मैथलीशरण गुप्त की कौन सी कृति अंग्रेज शासकों ने जब्त कर ली थी-
(अ) भारत भारती
(ब) पंचवटी
(स) साकेत
(द) जयद्रथवध​

Answers

Answered by rajeevgandhi548
6

Answer:

bharat bharti is answer

Answered by shishir303
1

सही विकल्प होगा...

✔ (अ) भारत भारती

स्पष्टीकरण ⦂

मैथिलीशरण गुप्त की ‘भारत भारती’ नामक कृति को अंग्रेज सरकार ने जब्त कर लिया था।

‘भारत भारती’ कृति की रचना मैथिलीशरण गुप्त ने 191-13 में की थी। यह कृति स्वदेश प्रेम को दर्शाती थी और उस समय के भारतीयों की दुर्दशा को प्रकट करती थी।

इस कृति के माध्यम से उन्होंने तत्कालीन ब्रिटिश सरकार की व्यवस्था का विरोध किया और भारतीयों में चेतना को जगाने का प्रयत्न किया था। इसी कारण अंग्रेज उनकी इस कृति के खिलाफ हो गए थे और उन्होंने इस कृति को जब्त कर लिया था।

Similar questions