Hindi, asked by supeganesh, 3 months ago

मुददो के आधार पर कहानी लिखिर
एक खरगोश अपनी तेज गति
पर घमंड कछुए की धीमी चाल पर
हॅसना दोनों मे 'दौड की शर्त
खरगोश का तेज दोडना कछुआ
एक पेड की छाया में
खरगोश का सो जाना - कछुए का
मागे निकल जाना
दौड में
बहुल पीछे
कछुए की जीत
सीखः​



Please Answer my Question Guys

Answers

Answered by archanasony183
7

बहुत समय पहले की बात है एक जंगल में एक कछुआ और खरगोश रहते थे वह बहुत अच्छे मित्र थे लेकिन खरगोश के मन में एक प्रतियोगिता करने की इच्छा हुई तो उन्होंने सोचा कि क्यों ना हम एक प्रतियोगिता ही कर ले जिसमें जो पहले एक झंडे के पास पहुंचेगा वही विजेता होगा तो खरगोश मन ही मन सोचने लगा कि यह कछुआ तो हार जाएगा क्योंकि यह बहुत धीरे दौड़ता है और मैं बहुत तेज उसके कुछ देर बाद प्रतियोगिता शुरू हुई प्रतियोगिता शुरू होते ही खरगोश तेजी से दौड़ने लगा लेकिन कछुआ बहुत धीरे-धीरे‌ दौड़ रहा था खरगोश बहुत आगे निकल पड़ा पीछे मुड़कर देखा तो कछुआ नजर नहीं आया दो वह सोच सोचा कि क्यों ना मैं कुछ देर आराम कर लूं वही एक बड़ा सा घना पेड़ था तो वह सोचने लगा क्यों ना मैं इसी पेड़ की छाया में थोड़ी देर विश्राम कर लूं तो विश्राम करते करते उसकी आंख लग गई जब तक वह सोया था उसने दिन में कछुआ उस झंडे के पास पहुंच गया जब खरगोश जगह तो उसने देखा कि कछुआ और झंडे के पास पहुंच चुका था कछुए की और खरगोश की हार।

Explanation:

सीख इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि कभी भी हमें खुद पर घमंड नहीं करना चाहिए।

Answered by abhim9957
0

Answer:

Explanation:

खरगोश को अपनी तेज गति पर घमंड था इंग्लिश बनाइए

Similar questions