माधिका का अर्थ एवं विशेषता बताइए
Answers
Answered by
1
माध्यिका उस कोटि का मान होता है जो व्यवस्थित श्रेणी को दो बराबर संख्याओं में विभाजित करता है। यह मान वास्तविक मूल्यों से स्वतंत्र होता है। आंकड़ों को बढ़ते अथवा घटते क्रम में व्यवस्थित करना माध्यम की गणना में सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं। सम संख्याए होने पर दो मध्यस्थ कोटि मानों का औसत माध्यिका होगा।
Answered by
0
माध्यिका का अर्थ :
माध्यिका से तात्पर्य उस चर के मान से होता है जब किसी श्रेणी के पद को दो बराबर भागों में बांटते हैं। जब श्रेणी के पदों को परिमाण के अनुसार आरोही या अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तब बीच वाले पद को माध्यिका कहते हैं। माध्यिका से आधे पद छोटे होते हैं और आधे पद बड़े होते हैं।
माध्यिका की विशेषता इस प्रकार है...
- माध्यिका को समझाना और इसका ज्ञात करना बेहद सरल होता है। इसकी गणना करना एकदम सरल है।
- माध्यिका निकालने के लिए यह जरूरी नहीं कि सभी मूल्य ज्ञात होने चाहिए। माध्यिका की अपूर्ण तथ्यों के माध्यम से भी गणना की जा सकती है।
- माध्यिका का मूल्य निश्चित होता है और यह हमेशा ज्ञात किया जा सकता है। यह छोटे व बड़े पदों से प्रभावित नहीं होती।
#SPJ3
Similar questions