मेध रूपी मेहमान के आने से वातावरण में क्या परिवर्तन हुए?
Answers
Answer:
मेघ रूपी मेहमान के आने से हवा के तेज बहाव के कारण आँधी चलने लगती है जिससे दरवाजे - खिड़िकियां खुलने लगते हैं, पेड़ अपने संतुलन खो देते हैं, कभी उठते हैं तो कभी झुक जाते हैं। नदी और तालाब के पानी में उथल - पुथल होनी लगती है। पीपल का पुरांना पेड़ भी झुक जाता है। अंत में आसमान में बिजली कड़कने के साथ वर्षा होने लगती है।
मेघ रूपी मेहमान के आने से वातावरण में क्या परिवर्तन हुए?
मेघ रूपी मेहमान के आने से वातावरण में अनेक परिवर्तन हुए जैसे ही मेघों का आगमन हुआ। सारे दरवाजे खिड़कियां खुल गए और हवा के तेज चलने के कारण आंधी जैसा वातावरण उत्पन्न हो गया। सभी पेड़ आंधी के कारण अपना संतुलन खोकर झूमने लगे, कभी ले झुक जाते हैं तो कभी एकदम से उठ जाते। चारों तरफ धूल की आंधी चलने लगी। नदियों में तेज लहरें उठने लगी। पीपल का पुराना वृक्ष भी झुक गया। तालाब के पानी में उथल-पुथल मचने लगी। आसमान में बिजली कड़कने लगी और बिजली कड़कने के साथ ही में पानी के रूप में बरसने लगे।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/53660433
कविता में कवि ने आकाश में बादल और गाँव में मेहमान (दामाद) के आने का जो रोचक वर्णन किया है, उसे लिखिए।
http://brainly.in/question/40159687
यक्ष ने अपनी प्रेमिका के पास मेघों के माध्यम से संदेश भेजा था।