Hindi, asked by sunny912k, 5 months ago

'माधुरी' पत्रिका किस युग से सम्बन्धित है​

Answers

Answered by bhatiamona
3

माधुरी पत्रिका द्विवेदी युग से संबंधित है।

माधुरी पत्रिका का प्रकाशन अगस्त 1921 में लखनऊ से आरंभ हुआ थाय़ प्रकाशन के समय इस के संपादक विष्णु नारायण भार्गव थे। उसके बाद दुलारे लाल भार्गव और रूप नारायण पांडे इसके संपादक बने। हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार प्रेमचंद ने भी इस पत्रिका का संपादन किया है। बाद में कृष्ण बिहारी मिश्र, जगन्नाथदास रत्नाकर और ब्रज रतन दास  तथा शिवपूजन सहाय इस पत्रिका के संपादक बने। हिंदी की प्रारंभिक पत्रिका में माधुरी को विशिष्ट स्थान प्राप्त है।

Similar questions