Hindi, asked by alberteinstien5189, 1 year ago

माधुर्य भाव की भक्ति से क्या आशय ह

Answers

Answered by bhatiamona
36

माधुर्य भाव की भक्ति से क्या आशय है ,

माधुर्य भाव से की गई भक्ति ही सर्वश्रेष्ठ है| माधुर्य भाव की भक्ति से हमारा आशय है,  

इस भाव से की गई भक्ति से हम भगवान को अपना राजा, स्वामी, सखा, बेटा एवं प्रियतम मानकर प्रेम कर करते हैं | माधुर्य भाव की भक्ति में पूरी तरह लीन हो जाते है अपना पूरा ध्यान भक्ति में लगा देते है| जीवन में उन्हें और कुछ नहीं चाहिए | भक्त जब अपने आराध्य से कान्तभाव से प्रेम करने लगे तो ऐसी भक्ति माधुर्य भक्ति कहलाती है। जैसे मीरा ने भी कृष्ण की आराधना पति रूप में भक्ति की थी।  

Similar questions