Hindi, asked by yomanverma072, 5 hours ago

माध्यिका का अर्थ एवं विशेषताएं ​

Answers

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न :- माध्यिका का अर्थ एवं विशेषताएं ?

उतर :-

माध्यिका (Median) :- वह संख्या है जो दी गयी संख्याओं के बिल्कुल बीच में आती है ।

माध्यिका का सूत्र :-

  • जब कुल संख्या n का मान सम हो :- [(n/2 + 1)th term + (n/2th term]/2
  • जब कुल संख्या n का मान विषम हो :- (n + 1)/2 th term .
  • संख्याओं को बढ़ते क्रम में लिखने के बाद l
  • ग्रुप डाटा की माध्यिका :- l + [{(n/2) - cf}/f] * h जहां पर,
  • l = माध्यिका वाले वर्ग अंतराल की नीचली सीमा l
  • n = कुल आवृतियाँ l
  • cf = माध्यिका वाले वर्ग अंतराल के पिछले वर्ग अंतराल की संचित आवृति l
  • f = माध्यिका वाले अंतराल की आवृति l
  • h = अंतराल का अंतर l

माध्यिका की विशेषताएं :-

  • माध्यिका समूह के बड़े भाग को समूह के छोटे भाग से अलग करती है । (बीच की संख्या होने के कारण l)
  • माध्यिका का मान बाकी संख्याओं से स्वतंत्र होता है ।
  • माध्यिका की गणना करना आसान है l
  • माध्यिका बड़ी व छोटी संख्याओं से प्रभावित नहीं होती ।

यह भी देखें :-

calculate the median and mode from the following income between (rs)100-200 100-300 100-400 100-500 100-600 no of person...

https://brainly.in/question/23585381

Some students of class X donated for the welfare of old age persons. The contributions are shown in the following distri...

https://brainly.in/question/17314012

Similar questions