Hindi, asked by anantgaur, 2 months ago

माध्यम पुरुष की परिभाषा ​

Answers

Answered by vagdevigaar
3

Explanation:

मध्यम पुरुष की परिभाषा

मध्यम पुरुष वह पुरुष होता है जिससे वक्ता बात कर रहा होती है। माध्यम पुरुष को श्रोता भी कह सकते अहिं। हम इसे द्वितीय व्यक्ति भी बोलते हैं।

वक्ता इससे सीधे बात करता है। श्रोता के बारे में बोले के लिए आप, तुम, तुमको, तुझे, तू आदि शब्द प्रयोग किये जाते हैं।

मध्यम पुरुष के उदाहरण

मैं आपको कुछ दिखाना चाहता हूँ।

इस वाक्य में वक्ता आप शब्द का प्रयोग कर रहा है। इस शब्द का प्रयोग करके वक्ता श्रोता को कुछ दिखाना चाह रहा है। अतः यह उदाहरण मध्यम पुरुष के अनतर्गत आयेगा।

तुम मुझे पसंद हो।

जैसा कि आप ऊपर दिए गए वाक्य में देख सकते हैं वक्ता तुम शब्द का प्रयोग करके श्रोता से बात कर रहा है। वह श्रोता को पसंद करता हैं एवं यही उसे बताना चाह रहा है। इस वाक्य में तुम प्रयोग में लिया गया है। अतः यह उदाहरण मध्यम पुरुष के अंतर्गत आयेगा।

तुमको किसी दूसरी जगह जाना चाहिए।

इस वाक्य में भी वक्ता ने तुम शब्द का प्रयोग किया है। इस शब्द से वक्ता श्रोता को किसी दूसरी जगह जान एके लिए कह रहा है।

इस वाक्य में तुम शब्द का प्रयोग किया गया है जो कि श्रोता के लिए प्रयुक्त होता है। अतः यह उदाहरण मध्यम पुरुष के अंतर्गत आएगा।

Similar questions