Hindi, asked by Priyamrai741, 6 months ago

माधव दास को किस से प्रेम था ऑफ क्लास सेवंथ​

Answers

Answered by roopa2000
0

Answer:

माधव दास को चिड़िया से प्रेम था

Explanation:

माधवदास को प्रकृति-सौंदर्य को निहारने में संतुष्टि मिलती थी। माधवदास को वह चिड़िया बड़ी अपनी मस्ती में मनमानी सी लगी। उसकी स्वच्छंदता बड़ी प्यारी मालूम पड़ती थी।

माधवदास की विशाल संगमरमर की कोठी, सुंदर बगीचा, रहने के शान शौकत, चिड़िया को कहना कि तेरे लिए  सोने का पिंजरा बनवा दूंगा, मेरे पास बहुत  सोना, कई कोठियाँ, बगीचे व नौकर चाकर हैं-दिखाई देता  है कि उसका जीवन संपन्नता से भपूर है।

उसका मानना है  कि सब कुछ प्राप्त करके भी जीवन में सूनापन  है। पूरे बड़े घर में उसका. अकेले रहना, चिड़िया को अपने बगीचे में रहने के लिए विवश  करना ताकि सुंदर चिड़िया को हमेशा देख सके व उसका चहचहाना सुन सके-दर्शाता है कि इतनी सुख-सुविधाएँ होने पर भी वह दुःखी  था

काफ़ी प्रयासों के बाद जब चिड़िया माधवदास के बहकावे  में न आई तो उसने उसे अपनी बातों में उलझा लिया। उससे लगातार बातें करते हुए अपने नौकर को संकेत करके उसे पकड़वाना चाहा लेकिन चिड़िया कठोर स्पर्श पाते ही उड़कर कैसे भी करके भाग गई।

अर्थात माधव दास को चिड़िया से प्रेम था

know more about it

https://brainly.in/question/34074217

https://brainly.in/question/32359849

Similar questions