Hindi, asked by manu2339, 8 months ago

माधव दास की नई कोठी की सुंदरता का वर्णन कीजिए
class 7 vasant
l no. 9. चिड़िया की बच्ची ​

Answers

Answered by surenderr068
19

answer :

सेठ माधवदास ने अपनी नई कोठी में बहुत सुंदर बगीचा बनवाया है। बगीचे में सुंदर -सुंदर फूल पौधे, फव्वारे लगे हुए हैं। शाम के समय वे कोठी के चबूतरे पर तख्त डलवाकर मसनद के सहारे बैठकर बगीचे की सुंदरता का आनंद लिया करते थे। यदि मित्र आ जाते तो उनके साथ गपशप करते नहीं तो अकेले बैठे हुक्का पीते हुए ख्यालों में ही संध्या को एक सपने की तरह व्यतीत कर देते थे।

Your answer ready.

plzzzzz follow me.

Answered by AditiHegde
0

माधव दास की नई कोठी की सुंदरता का वर्णन-

  1. उन्होंने अपनी कोठी में एक सुंदर बगीचा बनाया।
  2. उसमें सुन्दर फव्वारे और फूल थे।
  3. उसके चारों ओर सुन्दर फूलदान थे।
  4. शाम को, माधव दास अपने बगीचे में बैठकर अपने बगीचे की सुंदरता को निहारते थे।
  5. यदि उसके मित्र उससे मिलने आते, तो वे वाटिका में बैठकर गपशप करते।
  6. वरना वह बगीचे में अकेले बैठकर उसकी सुंदरता को निहारता।
Similar questions