Hindi, asked by jainsamta2904, 9 months ago

माधवदास ने कौन से पत्थर से अपनी कोठी बनवाई थी?

Answers

Answered by shm0620040prachi
3

Madhav Das ki Kotri sangmarmar se bani thi

Answered by shishir303
0

माधवदास ने कौन से पत्थर से अपनी कोठी बनवाई थी?

उत्तर :

माधवदास ने संगमरमर के पत्थर से अपनी कोठी बनवाई थी।

व्याख्या ⦂

'चिड़िया की बच्ची' पाठ में माधवदास ने अपनी कोठी संगमरमर के पत्थर से बनवाई थी। माधवदास की कोठी के सामने एक सुंदर सा बगीचा भी था। माधवदास कला प्रेमी आदमी थे। उनके पास धन की कमी नहीं थी और उन्हें कोई व्यसन भी नहीं था। उनकी अभिरुचियां सुंदर थीं। उन्होंने अपने बगीचे में तरह-तरह के फूलों वाले पौधे लगाए हैं। उनके बगीचे में फव्वारा भी लगा है, जिसमें हौज से चारों तरफ पानी गिरता है।

शाम के समय वह अपनी कोठी के बाहर चबूतरे पर तख्त डलवा कर मनसद के सहारे गलीचे पर बैठते हैं और प्रकृति की छटा को निहारते रहते हैं।

#SPJ3

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

कुछ और जानें...

वीरनारायण सिंह को अपने पूर्वजों से कौन-कौन से गुण प्राप्त हुए थे

https://brainly.in/question/24460266

यदि मैं नेता होता तो ?

https://brainly.in/question/23936567

Similar questions