History, asked by patilparamanand295, 6 months ago

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय अपंग महिला कौन है? 1) बचेंद्री पाल 2) अरुणिमा सिन्हा 3) कल्पना चावला ​

Answers

Answered by abhilashasaini092
1

Answer:

अरुणिमा सिन्हा भारतीय महिला माउंटेनीयर्स की सूची में २०१३ में एवेरेस्ट की चोटी तक पहुंचने वाली दुनिया में पहली अपंग महिला हैं। उन्होंने बचेंद्री पाल से माउंटेनीयर की फॉर्मल ट्रेनिंग ली थी। एक कृत्रिम पैर के साथ इस चोटी पर चढ़कर उन्होंने दुनिया को दिखाया कि कुछ भी करना असंभव नहीं है। 2015 में उन्हें इसके लिए पद्म श्री प्राप्त हुआ।

Similar questions