English, asked by sahujagannath67, 2 months ago

में उन्हें प्रदान करता। रानी जब राज्य में घुसने आई उन्होंने अपने राजकी बखर
पहनकर साधारण वनपहने,क्यों?
जगत के उब्दारकर्ता प्रभू यीशू मसीह ने मानव जाति को पापोंसे हुडाने
के लिए इस संसार में जन्म लिया। उन्होंने जिस परिवार में जन्म लिया वहनातो कोई
राजकीय परिवार था और ना ही कोर्ड अमीर परिवार, उन्होंने जिस घर में जन्म लिया
वह साधारण सुतार (आव) का परिवार था। इसी कारण से लोगों ने उन्हें दुकरा
उस गरीब व्यक्ती ने सोचा कि महारानी मेरे घर महारानी के रूप में क्यों
नही आई। यदि उसे मालूम होता कि यह महारानी है तो वह उन्हें पुराना छाता देने के
बजाय अपना सबकुछउन पर समर्पित कर देता।
इसी प्रकार आज इस संसार के लोग यह कहते है कि यदि हमने ईश्वर को
देखाहोतातो हम उनकी पूजा-अर्चना करते।
पूर्व-काल में परमेश्वर का दास मूसाईश्वर का चेहरा देखना चाहता था,
तो ईश्वर ने उनसे कहा कि मूसा तुम मेरा चेहरा देख नहीं पाओगे क्योंकि मनुष्य मेरे
चेहरे को देखकर जीवित नहीं रह पायेगा। (निर्गमन-३३:२०) आज का मनुष्य
पाप में जी रहा है और यदिपापी मनुष्यपरमेश्वर के चेहरे के तेज और महिमा को और
उसकी पवित्रता को देख लेगातोवह जीवित नहीं रहा पायेगा। ईश्वर आज भी पापी
मनुष्यों से प्रेम करता है इसलिए उन्होंने २०१५ साल पहले मनुष्य का अवतार लिया
औरयीशूके नाम से प्रचलित हुए। (रोमियो ७.२५) मैकैसा अभागा मनुष्य है । मुझे
इस मृत्यु की देह से कौन छुडाएगा? ऐसा मनुष्य कहते है। ईश्वर कहते है मुझे मनुष्य
का दान और बलिदान नहीं चाहिए क्योंकि मनुष्य का दान-बलिदान उसे छुडा नहीं
सकता। पाप के अंधकार में जीने वाले मनुष्यों को पाप से छुडाने के लिएयीशूमसीह
जगत् की ज्योति बनकर आए। (मत्ती ४:१६) जो लोग अंधकार में बैठ थे, उन्होंने
बडी ज्योति देखी। प्रभू यीशू मसीह हमसे प्रेम करते हैं इसामि वे इस संसार में आए
यही मनुष्य के लिए शुभ संदेश है। हमारे पाप और श्राप क्षमा किये जाने के लिये
प्रायश्चित के रुप में (इब्रनियो ९:२२) बिना लहू बहाए पापों की क्षमा नहीं। प्रभू
यीशू मसीह ने अपने पवित्र लहू को बहा दिया और अपने प्राणों की क्रुस पर दे दिया,
ये सब परमेश्वर के पुत्र प्रभूयीशूमसीहने हमारे लिये किया। यह सबकुछ जानते हुए
भीहमने उन्हें ग्रहण नहीं किया क्योंकिः
१) ईश्वरकिसी साधारण मनुष्य का अवतारकैसे ले सकता है।
२) ईश्वर गौशाला में जन्मकैसे ले सकता है। translate in English ​

Answers

Answered by rahil976325gmailcom
1

Answer:

बहुत सही है जवाब बहुत सही है

Explanation:

अंग्रेजी बहुत आसान सब्जेक्ट है अंग्रेजी किसी और से पूछ लिया ठीक है ना

Similar questions