Science, asked by sondhiyagovindasinha, 3 months ago

माउस की क्रियाएं लिखिए

Answers

Answered by poojakushawha2
0

Answer:

shapes enjoyed karne ki prakriya likhiye

Answered by Anonymous
0

Answer:

माउस एक इनपुट डिवाइस है, जिसका वास्तविक नाम Pointing Device है. इसका उपयोग मुख्यत: कम्प्यूटर स्क्रीन पर Items को चुनने, उनकी तरफ जाने तथा उन्हे खोलने एवं बदं करने में किया जाता है. माउस के द्वाराा यूजर कम्प्यूटर को निर्देश देता है. इसके द्वारा यूजर कम्प्यूटर स्क्रीन पर कहीं भी पहुँच सकता है.

Explanation:

1. पॉइंटिंग  

जब कर्सर  को कम्प्यूटर स्क्रीन पर मौजूद किसी Item की तरफ ले जाया जाता है, और पॉइंटर  उस आइटम  को छूता है तो एक बॉक्स दिखाई देता है. जो हमे उस आइटम के बारे में बताता है.  इस सम्पूर्ण क्रिया को पॉइंटिंग  कहते है. इस क्रिया को होवेरिंग के नाम से भी जाना जाता है.

2. सेलेक्टिंग  

कम्प्यूटर स्क्रीन पर किसी आइटमपर  पॉइंटिंग  करने के बाद माउस  के लेफ्ट बटन  को एक बार दबाने पर वह आइटम सेलेक्ट  हो जाती है. इसे ही सेलेक्टिंग कहा जाता है.जब कोई आइटम सेलेक्टहोती है तो उसके चारो तरफ एक वर्ग होता है, जिससे पता चलता है कि यह आइटम सेलेक्ट किया हुआ है.

3. क्लिकिंग  

माउस बटन  को दबाने कि क्रिया को क्लिक कहते है. क्लिक करने के लिए किसी भी माउस बटन को दबाइए और उसे छोड़ दीजिए.

Similar questions