म उत्सजन तत्र अधिक विकसित नहीं होता व
4 मनुष्य के नर जनन तंत्र में वृषण का क्या कार्य
अथवा
अमीबा में द्विविखण्डन का सचित्र वर्णन कीजिए
अम्ल और क्षार में कोई चार अंतर लिखिए।
अथवा
दैनिक जीवन में PH- का महत्व समझाइये।
6 श्वसन को ऊष्माछेदी अभिक्रिया कहते है क्यों ?
अथवा
तेल एवं वसायुक्त खाद पदार्थों को नाइट्रोजन से !
Answers
Answer:
अमीबा में द्वि-विखंडन प्रकार का अलैंगिक जनन पाया जाता है। परिपक़्व अवस्था में अमीबा का केन्द्रक समसूत्रण द्वारा दो भागों में विभक्त हो जाता है। इसी के साथ अमीबा दो भागों में विभक्त होकर दो संततियाँ उत्पन्न करता है। इस प्रकार अमीबा की कभी वृद्धावस्था में मृत्यु नहीं होती है।
रसायन विज्ञान के महान वैज्ञानिक आरहेनियस के अनुसार ऐसे पदार्थ जो जल में घुलने के पश्चात हाइड्रोजन आयन (H+) देते हैं उस पदार्थ को अम्ल कहा जाता है। अम्ल का PH मान 7 से कम होता हैं।
अम्ल के उदाहरण :- CH3COOH, HCL, HNO3 आदि।
ऐसे पदार्थ जो जलीय विलयन में घुलने के पश्चात हाइड्रा ऑक्साइड आयन (OH-) देते हैं उस पदार्थ को क्षार कहा जाता है। ब्रान्स्टेड लारी के नियमानुसार “क्षार ऐसे पदार्थ होते हैं जो किसी अमले से प्रोटीन को ग्रहण कर लेते हैं।” लुईस के इलेक्ट्रॉनिक सिद्धांत के नियमानुसार “क्षार ऐसे पदार्थ होते हैं जिनमें इलेक्ट्रॉन के जोड़े को स्वतंत्र रूप से प्रदान करने की क्षमता होती है।”
क्षार के उदाहरण :- NaOH, KOH, आदि।