Hindi, asked by zalayashraj05, 8 months ago

मां विषय काव्य लिखो please give me answers in Hindi dud​

Answers

Answered by gayatribiradar682
0

माँ जीवन का वह रुप है, जिससे ईश्वर भी अभिभूत है। निचे दिए गए कविताओं में माँ के द्वारा किया हुआ त्याग बताया गया है। माँ का मतलब ही होता है ममता। सारी कविताओं के अपने अलग-अलग शीर्षक हैं। जिनमे से एक कविता का शीर्षक है “माँ अगर तुम न होती तो”, लेखक ने इस शीर्षक का वर्णन खूब अच्छे से किया है जिसे पता चलता है की, काँटो भरी इस मुश्किल राह पर चलना कौन सिखाता है? इस कविता में माँ की ममता और स्नेह पर प्रकाश डाला गया है।

Similar questions