Hindi, asked by rohit8676kr, 1 month ago

मैं वहाँ जा रहा हूँ जहाँ से तुम आए हो। रेखांकित उपवाक्य का भेद लिखिए


(a) संज्ञा उपवाक्य
(b) विशेषण उपवाक्य
(c) आश्रित उपवाक्य
(d)क्रिया विशेषण उपवाक्य ​

Answers

Answered by uzmaparveen1jul2007
12

Answer:

आश्रित उपवाक्य

Explanation:

I HOPE THIS WILL HELP YOU

Answered by laxmijain29
2

Answer:

सही जवाब है -

( c) आश्रित उपवाक्य

Explanation:

एक आश्रित उपवाक्य दूसरे उपवाक्य पर निर्भर होता है। आश्रित उपवाक्य की शुरुआत इसलिए होती है क्योंकि, कि, अगर, कौन, आदि। मोदी जी ने कहा कि अच्छे दिन आएंगे। इस अगर, कौन, आदि से शुरू होने वाले वाक्यों में मोदी जी ने कहा कि अच्छे दिन आएंगे। इस वाक्य में "वह अच्छे दिन आएंगे।" आश्रित उपवाक्य क्योंकि यह उपवाक्य "मोदी जी ने कहा" खंड पर निर्भर है। तीन प्रकार के आश्रित खंड हैं: (i) संज्ञा खंड (ii) विशेषण खंड (iii) क्रिया विशेषण खंड। तीन प्रकार के खंड हैं। हैं : (i) संज्ञा उपवाक्य (ii) विशेषण उपवाक्य (iii) क्रिया विशेषण उपवाक्य। उपवाक्य तीन प्रकार के होते हैं- वह उपवाक्य जो प्रधान या मुख्य (Principal) उपवाक्य की संज्ञा या कारक के रूप में सहायता करे, उसे संज्ञाओं को उपवाक्य कहते हैं। दूसरे शब्दों में जो अधीनस्थ उपवाक्य संज्ञा या सर्वनाम के स्थान पर मुख्य उपवाक्य की वस्तु (कर्ता), क्रिया या पूरक बनकर प्रयुक्त होता है, उसे संज्ञा उपवाक्य कहते हैं।

#SPJ3

Similar questions