Hindi, asked by shivam554196, 7 months ago

ma vidiyala bol ra hu hindi niband

Answers

Answered by priyankamgem
2

बचाओ ! बचाओ ! बचाओ ! कोई तो मेरी आवाज़ सुन लो I मैं थक चूका हूँ इतना बोझ और इतनी गर्मी  मैं नहीं सह सकता Iमैं डूब रहा हूँ ..पिघल रहा हूँ..जल रहा हूँ ..कुछ साल पहले मैं बहुत खुश था चमकता था दूर से सभी आकर्षित होते थे I  मैं  बहुत ही प्रसन्न हुआ करता था I मुझे बहुत अच्छा लगता था I लेकिन ये ही मेरी गलती थी , जिसको खुश किया उसी ने मेरे साथ ऐसा किया I आज ! आज मई जवाब मांगने आया हूँ I मैं हिमालय  बोल रहा हूँ I हे !मानव कैसे स्वार्थी हो तुम किसी की नहीं सोचते I जो मन में आता है वही करते हो I  तुम्हारी गलतियों  के कारण मेरी चमक जा रही है I मै धुंधला पड रहा हूँ Iमेरी गगनचुम्बी चोटियाँ अब निराश हैं I बर्फ अब मुझ पर टिकती नहीं  Iतेरी गुस्ताखियों ने मुझे काला कर दियाI  क्या ज़रूरत है तुझको इतना स्वार्थी होने की तू क्यूँ नहीं सोचता मेरी मुझे क्यूँ तुमने हिमराज से एक मात्र चट्टान  बनाने में लगे हो Iमैं तो तुमलोगों का अभिमान हुआ करता था और अब ये हालत हो गयी है की  मुझे कुछ  दिन में लोग भूल जायेंगे  हर जगह तुमने अपने नापाक निशाँ छोड़ कर ,क्या पाया I अब हो चुका है Iमेरे भी सब्र का अंत I अगर थोडा भी तुम मुझे चाहते हो तो मुझे संभालो इस देश की गरिमा को  समझाओ , समझो की मैं भारत की शान  हूँ Iमैं दोबारा आऊंगा नहीं ,मैं हिमालय बोल रहा हूँ , कोई भी तुम्हे नहीं समझायेगा  इतने प्यार से I

देश का मैं भीष्म पितामह ,बात मेरी अब मानो तुम I

संकट में न फंसे धरती ,इसको सच्चा जानो तुम II

Similar questions