म्यो
भारत
अतर्राष्ट्रीय हवाई पत्तन
और मुखा समुद्री पालन
पति
जमाल की बाड़ी
Answers
Explanation:
गो-एयर(GoAir) भारत की कम कीमत वाली विमान सेवा है। मई २०१३ के शेयर गणना के अनुसार यह भारत की पांचवी सबसे बड़ी विमानन सेवा है। इस सेवा का प्रारंभ नवम्बर २००५ से शुरू हुआ। यह २१ शहरों में दिन भर की १०० तथा सप्ताह की ७५० उड़ानों द्वारा घरेलू विमानन सेवा प्रदान करता है।[2][3][4] इस पर वाडिया समूह का स्वामित्व है।
गो एयर इंडिया की स्थापना सन २००५ में हुई थी। इसकी स्थापना का श्रेय भारत के अग्र गण्य व्यापारी नसली वाडिया के बेटे जहाँगीर वाडिया को जाता है। इस एयर लाइन्स पर वाडिया परिवार का पूरा स्वत्व है तथा जहाँगीर वाडिया इस के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। गो एयर का पहला ऑपरेशन नवम्बर २००५ में एयरबस ए ३२० एयरक्राफ्ट के साथ प्रारंभ हुआ। अप्रैल २०१२ में एयरलाइन अपने मार्केट शेयर्स के चलते हुए छठवें एवं अंतिम स्थान से बढ़ कर पांचवें स्थान पर पहुँच गयी।