मैया चावल अमनिया कर रही थी- इसमें अमनिया शब्द का क्या अर्थ है
Answers
Answer:
इसमें अमनिया शब्द का क्या अर्थ है --- साफ
Explanation:
हम एक सुर से दौड़े हुए आए और घर में घुस गए। उस समय बाबू जी बैठक के ओसारे" में बैठकर हुक्का गुड़गुड़ा रहे थे। उन्होंने हमें बहुत पुकारा पर उनकी अनसुनी करके हम दौड़ते हुए मइयाँ के पास ही चले गए । जाकर उसी की गोद में शरण ली।
'मइयाँ' चावल अमनिया कर रही थी। हम उसी के आँचल में छिप गए। हमें डर से काँपते देखकर वह ज़ोर से रो पड़ी और सब काम छोड़ बैठी। अधीर होकर हमारे भय का कारण पूछने लगी। कभी हमें अंग भरकर दबाती और कभी हमारे अंगों को अपने आँचल से पोंछकर हमें चूम लेती। बड़े संकट में पड़ गई।
इसमें अमनिया शब्द का क्या अर्थ है --- साफ
पर्याय: शुद्ध, स्वच्छ, साफ़, साफ, साफ सुथरा, साफ-सुथरा, साफ़-सुथरा, निर्मल, विमल, पवित्र, अमल, चंगा, ताजा, ताज़ा, प्रांजल, विशुद्ध, पाकीजा, पाक़ीज़ा, पावित, अनाविल, अपंकिल, नफीस, नफ़ीस, अमलिन, शुक्र, अम्लान, सित, अवदात, इद्ध l
भोजन बनाने की क्रिया । रसोई पकाना ।
For more :
https://brainly.in/question/40295420
#SPJ2
मैया चावल अमनिया कर रही थी- इसमें अमनिया शब्द का क्या अर्थ है?
'अमनिया' शब्द का अर्थ होगा, साफ करना या शुद्ध कराना
व्याख्या :
'अमनिया' शब्द माता के आंचल पाठ में प्रयुक्त किया गया है। जब लेखक यानि बचपन के भोलेनाथ सांप से डर कर अपने घर की ओर भागा तो घर में घुसते ही देखा कि 'मैया चावल अमनिया कर रही थी।' यानि माँ चावल को साफ कर रही थी। घर में घुसते ही भोलानाथा डरकर माँ के आंचल में छुप गए।
इस तरह अमनिया शब्द का अर्थ साफ किया शुद्ध करना होता है।
किसी अनाज को बीनते उसमें से जो कंकड़ पत्थर निकाल कर उन्हें साफ किया जाता है उसे चावल अमनिया या अनाज अमनिया करना कहते हैं।
#SPJ2
Learn more:
भोलेनाथ तथा उसके साथियों के खेल की सामग्री कैसी थी वह कौन-कौन से खेल खेलते थे माता का आंचल पाठ के आधार पर बताइए
https://brainly.in/question/31699513
‘माता का आँचल’ पाठ के आधार पर माँ की ममता और पिता के प्यार पर एक लेख
https://brainly.in/question/10630340