Biology, asked by chahnajayswal, 9 months ago

मायोग्लोबिंन तकनीकी

Answers

Answered by p1pppkcmh2kq
0

Explanation:

who is kissing u jishaan

Answered by Anonymous
1

Answer:

मायोग्लोबिन सीरम टेस्ट क्या है?

मायोग्लोबिन एक प्रोटीन है जो कि हृदय और स्केलेटल की मांसपेशियों में पाया जाता है। यह इन मांसपेशियों में ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य करता है। हालांकि गंभीर रूप से मांसपेशी क्षतिग्रस्त होने या हार्ट अटैक के मामलों में मायोग्लोबिन रक्त में भी मिल सकता है।

मायोग्लोबिन सीरम टेस्ट की मदद से रक्त में मौजूद मायोग्लोबिन प्रोटीन के स्तर को निर्धारित किया जाता है। यह टेस्ट इस बात का पता लगाता है कि मांसपेशियों में कितनी क्षति हुई है, इसके अलावा इससे जुड़े विकारों की भी पहचान करता है। इस टेस्ट को मायोग्लोबिन ब्लड टेस्ट और सीरम मायोग्लोबिन टेस्ट भी कहा जाता है।

Similar questions