माय क्वेश्चन इज आपको क्या चाहिए
Answers
Answer:
इंटरव्यू देने वालों को हर तरह के सवाल का जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए, लेकिन कुछ सवाल ऐसे होते हैं, जो अमूमन हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं। कई ऊट-पटांग सवाल इसलिए पूछे जाते हैं कि ताकि सामने वाला परख सके कि आप किस परिस्थिति से कैसे बाहर आते हैं और अपनी बात के लिए सामने को वाले कैसे कन्वींस करते हैं। ऐसे सवालों का जवाब आत्मविश्वास पूर्वक दें।
i5
अपने बारे में कुछ बताइए
यह असल में कोई सवाल नहीं है। इंटरव्यू लेने वाला इस सवाल को पूछ कर ही इंटरव्यू पर अपनी पकड़ बनाने की शुरुआत करता है। इंटरव्यू आगे कैसा चलेगा, यह इसी बात पर निर्भर करता है कि आप इस सवाल का कैसा जवाब देते हैं। यह सवाल पूछा अधिकतर उस वक्त जाता है, जब सामने वाले आपके रेज्यूमे को पहली बार स्कैन कर रहा होता है।
i3
आपकी सबसे बड़ी स्ट्रेंथ?
इस सवाल के पूछने का मतलब यही होता है कि हमें आपको नौकरी क्यों देनी चाहिए या फिर आप फिर आप टीम के लिए क्या कर सकते हैं। असल में इसका जवाब जॉब डिस्क्रप्शन पर ही आधारित होगा।
i4
सबसे बड़ी कमजोरी?
इसका मतलब है कि आपको कहां प्रोफेशनल डवलपमेंट की जरूरत है। खुद की कमजोरी ऐसी चीज है, जो हमें जल्दी से नजर नहीं आती। यह सवाल पूछना ऐसा ही है, जैसा कि किसी अनाड़ी पेंटर को मोनालिसा बनाने के लिए कहना।
Answer:
muje brainliest answers chahiye
can you PLEASE DO ME A FAVOUR BY MARKING ME AS THE BRAINLIEST