Hindi, asked by Tara373, 1 year ago

म्यूनिख समझौते पर हस्ताक्षर होने से सप्ताह भर पहले किस भारतीय नेता ने ‘ऑन द ब्रिंक’ (कगार पर) शीर्षक से लिखे अपने लेख में कहा था कि ‘अगर इंग्लैंड, फ़्रांस और रूस एक साथ मिलकर शांति के पक्ष में खड़े हो जाते’ तो नाजी आक्रमण को रोका जा सकता था?
A. महात्मा गाँधी
B. सुभाषचंद्र बोस
C. सरदार पटेल
D. जवाहरलाल नेहरु

Answers

Answered by MsQueen
5
नमस्ते मित्र !

======================

उत्तर : D. जवाहरलाल नेहरु ।


म्यूनिख समझौते पर हस्ताक्षर होने से सप्ताह भर पहले [ D. जवाहरलाल नेहरु ] भारतीय नेता ने ‘ऑन द ब्रिंक’ (कगार पर) शीर्षक से लिखे अपने लेख में कहा था कि ‘अगर इंग्लैंड, फ़्रांस और रूस एक साथ मिलकर शांति के पक्ष में खड़े हो जाते’ तो नाजी आक्रमण को रोका जा सकता था |


======================

धन्यवाद !

♥♥♥
Similar questions