Geography, asked by dishanavik01, 6 months ago

मियां नसीरुद्दीन की विशेषताओं को स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by ayushisagar1000
1

Answer:

मियाँ नसीरुद्दीन की निम्नलिखित विषेताये थी

  • वे काम को अधिक महत्त्व देते हैं। बातचीत के दौरान भी उनका ध्यान अपने काम में होता है।
  • वे हर बात का उत्तर पूरे आत्मविश्वास के साथ देते हैं।
  • वे शागिदों का शोषण नहीं करते। उन्हें काम भी सिखाते हैं तथा वेतन भी देते हैं।
  • वे छप्पन तरह की रोटियाँ बनाने में माहिर हैं।
  • उनकी बातचीत की शैली आकर्षक है।
  • मियाँ नसीरुद्दीन को नानबाइयों का मसीहा कहा गया है, क्योंकि वे मसीहाई अंदाज में रोटी पकाने की कला का बखान करते हैं।
  • वे स्वयं भी छप्पन तरह की रोटियाँ बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं। उनका खानदान वर्षों से इस काम में लगा हुआ है। वे रोटी बनाने को कला मानते हैं तथा स्वयं को उस्ताद कहते हैं।

Similar questions