Hindi, asked by brainlylover49, 9 months ago

मायाराम जी तथा उनकी पत्नी का तुलनात्मक चरित्र-चित्रण लगभग सौ शब्दों में कीजिए।​

Answers

Answered by shishir303
7

मायाराम जी और उनकी पत्नी का तुलनात्मक चरित्र-चित्रण....

मायाराम ➲   माया राम जी एक सुलझे हुए व्यक्ति हैं और वह दहेज विरोधी हैं। उन्हें अपनी बेटे की इच्छाओं की फिक्र है, लेकिन वह अपनी पत्नी की बातों में आ जाते हैं और पत्नी के कहे अनुसार कभी-कभी गलत निर्णय ले उठते हैं, हालांकि बाद में अपनी उन्हें अपनी भूल का अहसास भी होता है और वे अपनी गलती सुधार लेते हैं। मीनू को उसके उसके गुणों के आधार पर पसंद भी कर लेते हैं, लेकिन दहेज के लोभी अपनी पत्नी की बातों में आकर वह मीनू का रिश्ता ठुकरा देते हैं।

मायाराम की पत्नी ➲  मायाराम की पत्नी दहेज की लोभी स्त्री हैं, जिसे अपने बेटे के जीवन से अधिक दहेज की चिंता है। माया राम की पत्नी को इस बात का फिक्र नहीं कि उनके बेटे को अच्छी जीवन संगिनी मिले बल्कि उन्हें इस बात कि अधिक फिक्र है कि दहेज कहाँ से अधिक मिल रहा है। इसी कारण वो सेठ धनीराम बेटी के साथ रिश्ते को अधिक जोर देती हैं और मायाराम पर मीनू का रिश्ता ठुकराकर सेठ धनीराम की बेटी का रिश्ता करने के लिए दबाव बनाती हैं। इस तरह वह एक संवेदनहीन दहेज लोभी स्त्री के रूप में उभर कर आती हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions