History, asked by theakyadavofficail, 4 months ago

मेज़ी संविधान को कब लागू किया गया था?
When was the Meiji Constitution imple​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ मेज़ी संविधान को कब लागू किया गया था ?

➲ मेजी संविधान 11 फरवरी 1889 को लागू किया गया।

✎... जापान का आधुनिकीकरण के समय लागू हुआ संविधान ‘मेजी संविधान’ के नाम से जाना जाता है। यह 11 फरवरी 1889 को घोषित किया गया था। मेजी संविधान के अनुसार जापान में दो सदन कायम किए गए थे, उच्च सदन और निम्न सदन। उच्च सदन में अमीर, उमराव एवं कुलीन वर्ग के लोग तथा सम्राट द्वारा मनोनीत व्यक्ति होते थे और जो सबसे ज्यादा कर देते वे लोग भी उच्च सदन के सदस्य होते थे। निम्न सदन में 15 येन से अधिक कर देने वाले व्यक्ति निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में सदस्य होते थे। जापान के मेजी संविधान में दो तरह की वैधानिक परामर्श दात्री समितियों का गठन का प्रस्ताव था, एक समिति का नाम मंत्री परिषद तथा दूसरी का नाम प्रिवी कौंसिल होता था।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions