Hindi, asked by eknoor3964, 1 year ago

maa aur bete ke beech tv
par samvad likhiye in hindi

Answers

Answered by krunal6214
72

Answer:

माँ - बेटी कहाँ जा रही हो?

बेटी - मंदिर जा रही हूँ।

माँ - अच्छा तो आते हुए कुछ सब्जियाँ लेते आना।

बेटी - ठीक है माँ पर मुझे अपनी सहेली के घर भी जाना है तो आने में देर हो जाएगी।

माँ - किसके घर जाना है?

बेटी - मीरा के यहाँ हम दोनों आज मिल कर स्कूल का गृह कार्य करेंगे।

माँ - यह तो बहुत ही अच्छी बात है अगर समय मिले तो सब्जियाँ जरूर लेते आना।

बेटी - ठीक है माँ, अब में चलती हूँ।

माँ - हाँ जाओ पर पढ़ाई अच्छे से करना।

Answered by KrystaCort
27

माँ और बेटे की बीच टीवी पर संवाद।

Explanation:

बेटा: लाइए माँ रिमोट दीजिए आज मुझे क्रिकेट का मैच देखना है।

माँ: क्रिकेट का मैच नहीं आज मेरा पसंदीदा कार्यक्रम आ रहा है। मैं तुम्हें रिमोट नहीं दूंगी।

बेटा: माँ प्लीज मुझे रिमोट दे दीजिए मुझे इंडिया और पाकिस्तान का मैच देखना है।  

माँ: क्या तुम्हारे बाकी दोस्तों को भी मैच इतना ही पसंद है?

बेटा: हाँ माँ हम सबको मैच बहुत पसंद है।

माँ: एक काम करो तुम अपने किसी दोस्त के घर चले जाओ और मैच देख लो।

बेटा: पर माँ में किसी और के घर क्यों जाऊं मेरे घर में भी तो टीवी है।

माँ: बेटा तुम समझ क्यों नहीं रहे अगर दो लोग साथ में मैच देखेंगे तो ज्यादा मजा आएगा।

बेटा: अच्छा ठीक है मैं जाता हूं आप देखिए अपना कार्यक्रम।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

Similar questions