Hindi, asked by thakur3613, 1 year ago

Maa beti ke beech Fashion Ke Liye samvad Hindi

Answers

Answered by Bdjskejdjks
11
worst question and thanks you for point
Answered by bhatiamona
22

Answer:

बढ़ते फैशन पर माँ और बेटी के बीच संवाद

बेटी: माँ आप गए बाज़ार से कैसा रहा आज का दिन अपने दोस्तों के साथ |

माँ: अच्छा था टीना ,तुम कब आई स्कूल से |

बेटी: माँ एम 4 बज़े आ गई थी |

माँ: आज मैंने बाज़ार में देखा फैशन कितना बढ़ गया है , लोग क्या पहनने लग गए है और फैशन करने लग गए है |

बेटी: हाँ आज के समय में ऐसा ही है सब एक दूसरे को देख कर करते है | आज कल सब बदल गया ,बढ़ते फैशन ने सब कुछ बदल दिया|

माँ: हाँ, हमारे समय  में सिर्फ सूती और ऊनी कपड़े होते थे। अब सिंथेटिक के कपड़े चलने लगे हैं। व्यक्ति हर अवसर के लिए अलग  डिजाईन का कपड़ा खरीदता है। खेल कूद के लिए विशेष कपड़े होते हैं। पार्टी में जाने और किसी खास अवसर के लिए अलग अलग डिजाईन के कपड़े मिलते हैं।  

बेटी: माँ यही तो बात है अब सब कुछ बदल गया है | बालों से लेकर मेकप से लेकर फटी हुई जीन्स डालना सब मेकप है |

माँ: आज मुझे बहुत बुरा लगता है सब देख के कितना बदल दिया इस बढ़ते फैशन ने सबको ना समय देखती ना बड़ो का ख्याल है |

बेटी: माँ हमें पता होना चाहिए किस समय कोन सा काम करना है इसका ज्ञान होना बहुत जरूरी है |

Similar questions