maa ke janamdiwas par subhkamana sandesh
Answers
Answer:
ये तो हर कोई जानता है की माँ के क़दमों टेल ही जन्नत होता है. ये लगभग हर मज़हब के लोग जानते हैं.माँ ऐसा शब्द हो जो हर इंसान पहली बार बोलता है. उस माँ का जन्मदिन मना कर हमे अपनी माँ की ममता और उनके प्रति अपने आदर को दर्शा सकते हैं इसीलिए हम आपके लिए Happy Birthday Quotes for Mother in Hindi लेकर आये हैं. आप अपनी माँ के जन्मदिन को और ख़ास बना सकते हैं बस आपको उनके लिए birthday की तैयारी करनी है. आप उनके लिए अच्छे ममता भरे Quotes ग्रीटिंग के रूप में लिख सकते हैं. इसके अलावा हमने इस पोस्ट में आपके लिए बर्थडे विशेस फॉर मोम फ्रॉम डॉटर इन हिंदी और बर्थडे शायरी फॉर मदर इन हिंदी फोटोस और पिक्चर के साथ तैयार किया है.
हमे ये पता है की आप खुद अचे कोट्स या शायरी नहीं लिख सकते हैं इसलिए आपके लिए विशेष तोर पर तैयार कर के लाये हैं. दोस्तों हर किसी की माँ तो होती है लेकिन माँ की ममता हर किसी के नसीब में नहीं होती. सबसे बदकिस्मत तो वो होते हैं जो अनाथ पालते बढ़ते हैं. माँ का महत्व उनसे अधिक कौन समझ सकता है. जब वो किसी को देखते हैं की माँ अपने बेटे से कितना प्यार और दुलार करती है तो उनका दिल भी रो जाता है. इसीलिए दोस्तों माँ का सम्मान करें और उनकी शान में कभी कोई गुस्ताखी न करें. अपने माँ के जन्मदिन के अवसर पर आज की ये पोस्ट पढ़ें और अपनी माँ को भेजने के लिए कोई अच्छा सा कोट्स चुने और भेजें. तो चलिए देखते हैं ये पोस्ट birthday status for mom from daughter in hindi.
माँ का अपने बच्चे के प्रति प्यार सबसे अनोखा प्यार मन जाता है. दुनिया में हर इंसान चाहता है की माँ हमेशा साथ रहे. माँ अपने बच्चे को कभी तकलीफ में नहीं देख सकती. खुद भूखी रह जाएगी लेकिन बच्चे को कभी भूखा नहीं रहने देती है. ऐसा होता है माँ का प्यार.आप भी बचपन से हमेशा ही ऐसे कई किस्से सुन रखे होंगे जिसमे की माँ की ममता और उनके प्यार का उदाहरण देखने को मिलता है. दोस्तों आज की पोस्ट उस माँ के लिए विशेष भेंट है जो हर किसी के लिए अनोखी होती है. जिनकी कोई मिसाल नहीं है पूरी दुनिया में.
Happy birthday mom shayari in hindi
मेरे लिए तो एक फरिश्ता हो आप!!
ऊपरवाले का एक तोहफा हो आप!!
आप साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है!!
दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की!!
खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं!!
“Happy Birthday Maa”
मंजिल दूर और सफर भी बहुत है!
छोटी सी जिंदगी की फिकर भी बहुत है!!
मार डालती यह दुनिया कब की हमे!
लेकिन माँ की दुआओं मैं असर भी बहुत है!!
“Happy Birthday Maa”
happy birthday mum quotes
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है!!
मुझको उस तरह मेरी माँ अच्छी लगती है!!
भगवान सलामत और खुश रखे मेरी माँ को!!
दुआओं में सारी मुझे यह दुआ अच्छी लगती है!!
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए!!
“Happy Birthday Maa”
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए!!
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए!!
पर माँ अकेली ही काफी है!!
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए!!
“Happy Birthday Maa”
happy birthday mom whatsapp status
मेरी नन्ही आंखों में तुमने ख्वाब रोपे थे!!
मेरे हर ख्वाब को पूरा करने को!!
तुमने न जाने कितना दर्द झेला है!!
भगवान तुम्हारा दामन खुशियों से भर दे!!
जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ!!
“Happy Birthday Mom”
आपका प्यार ही मेरी उम्मीद है!!
आपका प्यार ही मेरा विश्वास है!!
और आपका प्यार ही मेरा संसार है!!
मेरी प्यारी माँ मैं आपके प्यारे जन्मदिन पर!!
आपके खुशहाल जीवन की दुआ करता हूँ!!
“Happy Birthday Maa”
happy birthday mom letter
मैं सारी दुनिया को भूल सकता हूँ!!
माँ की उस ममता को नहीं भूल सकता हूँ!!
जो आपने मुझ पर बरसाई है!!
मैं आपको बहुत प्यार करता हूँ!!
“Happy Birthday M0m
Explanation:
hope it helps you
please please please please
mark me as brainlist answer
and thanks my answers
please please please please