Hindi, asked by vishwa1582, 9 months ago

maa ne vidai ke samay beti ko kya sikh di---chapter 8 kanyadan--hindi kshitij class 10​

Answers

Answered by br10236060313
21

Explanation:

ससुराल से कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए. सास-ससुर का ख्याल रखना. लाज-शर्म ही औरत का गहना है. ससुराल ही तुम्हारा अपना घर है. अब तुम परायी हो गई. अपने मां-बाप से भी ज्यादा अपने सास-ससुर की सेवा करना. कम बोलना, सुबह जल्दी उठ जाना. समय पर सारे काम खत्म कर लेना'.

Answered by mayurasidhaartha
4

माँ ने कन्यादान के बाद अपनी बेटी को विदा करते समय निम्नलिखित सीख दी • वह ससुराल में दूसरों द्वारा की गई प्रशंसा से अपने रूप-सौंदर्य पर आत्ममुग्ध न हो जाए। • आग का उपयोग रोटियाँ पकाने के लिए करना। उसका दुरुपयोग अपने जलने के लिए मत करना। • वस्त्र-आभूषणों के मोह में फँसकर इनके बंधन में न बँध जाना। • नारी सुलभ गुण बनाए रखना पर कमजोर मत पड़ना।

Similar questions