Hindi, asked by komalmakkar151993, 15 days ago

maa par poem in hindi in 60-80 words​

Answers

Answered by akshaytiwari3458
0

Answer:

घुटनों से रेंगते-रेंगते, कब पैरों पर खड़ा हुआ, तेरी ममता की छाँव में, जाने कब बड़ा हुआ.. काला टीका दूध मलाई आज भी सब कुछ वैसा है, मैं ही मैं हूँ हर जगह, माँ प्यार ये तेरा कैसा है? सीधा-साधा, भोला-भाला, मैं ही सबसे अच्छा हूँ, कितना भी हो जाऊ बड़ा, "माँ!" मैं आज भी तेरा बच्चा हूँ।

Answered by Basavarajsnuchchi052
0

Answer:

मां की ममता के बारे में उसकी अच्छाइयों को शब्दों में मैं बयां कर दूं इतनी मेरी औकात नहीं क्योंकि मां, भगवान द्वारा दिया गया वह तोहफा है जिसका न तो मूल्य लगाया जा सकता है और ना ही उनके एहसानों को कभी चुकाया जा सकता है। इसलिए कहते हैं जिसके पास मां है उसके लिए यह धरती स्वर्ग है क्योंकि एक अच्छी संतान हर मां की नसीब में नहीं होती लेकिन हर संतान के नसीब में जरूर अच्छी मां होती है इसलिए जब दवा काम ना करे तो दुआ मांगती है।

Explanation:

hope it's help you

Similar questions