Hindi, asked by yug69, 1 year ago

maa pe ek patra in hindi

Answers

Answered by flash8
2
स्थान………………

दिनांक……………..



आदरणीय माताजी,

मंै यहाँ अच्छी तरह से हुँ। आशा है आप भी प्रसन्नचित्त होंगी और पिताजी भी स्वस्थ होगें।

आपको ज्ञात होना चाहिए कि मैं अगले रविवार को घर पहुँचूँगी। मेरी परीक्षाएँ शुक्रवार को समाप्त हो जायेंगी। शनिवार को मैं परीक्षा की तैयारी से छुटकारा पाकर थकान दूर करूँगी और थोडा-सा मनोरंजन करूँगी। यदि आप गलत न समझे ंतो मैं मनोरंजन के लिए फिल्म देखना चाहुँगी।

माँ, मैं हाॅस्टल के इस जीवन से ऊब गयी हुँ। आपकी तरह प्यार और स्नेह देने वाला यहाँ कोई नहीं है। हम लोगों को यहाँ कडी़ देखरेख में रखा जाता है। जब कभी मैं हाॅस्टल से बाहर जाना चाहती हुँ तो मुझे महिला वार्डन से आज्ञा लेनी पड़ती है। यहाँ भोजन भी अच्छा नहीं मिलता, न घर जैसी स्वतंत्रता ही यहाँ है।

मैंने इस वर्ष जी-जान से पढाई में मेहनत की है; अतः अच्छे परीक्षाफल की आशा करती हुँ।

मुझे पूरा विश्वास है कि डैडी मुझे लेने के लिए उसी रात्रि को ठीक 9 बजे स्टेशन अवश्य आयेंगे।

डैडी को मेरा प्रणाम तथा अनु व भइयू को प्यार।

आपकी प्रिय बेटी,

…………………………
Similar questions