Biology, asked by Adishji2736, 1 year ago

Maanav sharir me kitna blood hota hai

Answers

Answered by jiyant
6
रक्त शरीर में एक बेहद महत्वपूर्ण तरल पदार्थ है। रक्त में कई कार्य हैं जो जीवित रहने के लिए जरूरी हैं, जिनमें शामिल हैं कोशिकाओं और ऊतकों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करना। कोशिकाओं को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करना, जैसे एमिनो एसिड, फैटी एसिड, और ग्लूकोज। इन सबके अलावा रक्त या ब्लड का हमारे शरीर में बहुत ही काम है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि स्वस्थ मनुष्य के शरीर में कितना खून होता है ? आइए इसी सवाल का जवाब ढूढने की कोशिश करते हैं।

मानव शरीर में रक्त की मात्रा आम तौर पर शरीर के वजन के 7 प्रतिशत के बराबर होती है। वैसे आयु और आकार के आधार पर हर किसी के शरीर में अलग-अलग रक्त होता है।

Similar questions