Hindi, asked by Tandeep1091, 8 months ago

Maar Ke Piche Bhoot Bhagya Bhagya kahawat ka Arth dijiye

Answers

Answered by bhatiamona
5

मार के डर से भूत भागे या मारे के आगे भूत भागे या मार के पीछे भूत भागे। इस कहावत का अर्थ है....

अर्थ = जो दुष्ट व्यक्ति होते हैं, वह कठोरता से ही सीधे होते हैं अर्थात दुष्ट व्यक्ति विनम्रता से कोई बात नहीं समझ पाते उन्हें कोई बात समझाने के लिए मार-पिटाई का ही सहारा लेना पड़ता है।

वाक्य प्रयोग =  राजू ने अशोक के घर से उसकी साइकिल चुरा ली। बाद में पकड़े जाने पर पुलिस ने उससे अपना जुर्म कबूल ने के लिए कहा तो पहले तो वो ना-नुकर करता रहा, लेकिन पुलिस की मार के आगे उसने सब सच बोल दिया। सच ही कहा है कि मार के डर से भूत भागे।

इसी कहावत से मिलती-जुलती एक कहावत है कि....

लातों के भूत बातों से नहीं मानते

अर्थ = जो व्यक्ति दुष्ट होते हैं, वह विनम्रता का व्यवहार नही समझते। उन्हे समझाने के लिये कठोरता का व्यवहार की करना पड़ता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12765704

आगे कुआँ पीछे खाई' कहावत का अर्थ लिख  ,,, या कहावत का अर्थ लिखकर उससे संबंधित कोई प्रसंग लिखो।​

Similar questions