Maar Ke Piche Bhoot Bhagya Bhagya kahawat ka Arth dijiye
Answers
मार के डर से भूत भागे या मारे के आगे भूत भागे या मार के पीछे भूत भागे। इस कहावत का अर्थ है....
अर्थ = जो दुष्ट व्यक्ति होते हैं, वह कठोरता से ही सीधे होते हैं अर्थात दुष्ट व्यक्ति विनम्रता से कोई बात नहीं समझ पाते उन्हें कोई बात समझाने के लिए मार-पिटाई का ही सहारा लेना पड़ता है।
वाक्य प्रयोग = राजू ने अशोक के घर से उसकी साइकिल चुरा ली। बाद में पकड़े जाने पर पुलिस ने उससे अपना जुर्म कबूल ने के लिए कहा तो पहले तो वो ना-नुकर करता रहा, लेकिन पुलिस की मार के आगे उसने सब सच बोल दिया। सच ही कहा है कि मार के डर से भूत भागे।
इसी कहावत से मिलती-जुलती एक कहावत है कि....
लातों के भूत बातों से नहीं मानते
अर्थ = जो व्यक्ति दुष्ट होते हैं, वह विनम्रता का व्यवहार नही समझते। उन्हे समझाने के लिये कठोरता का व्यवहार की करना पड़ता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/12765704
आगे कुआँ पीछे खाई' कहावत का अर्थ लिख ,,, या कहावत का अर्थ लिखकर उससे संबंधित कोई प्रसंग लिखो।