Hindi, asked by dhonibhkt, 4 months ago

मच्छरों के बढ़ते उपद्रव की शिकायत करते हुए नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी के नाम शिकायती पत्र लिखिए​

Answers

Answered by deepasaini19851985
1

Answer:

सेवा में,

श्रीमान चेयरमैन जी,

नगरपालिका लालसोट- दौसा (राजस्थान)

विषय:- मच्छरों के बढ़ते उपद्रव कि शिकायत हेतु पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि में वार्ड नंबर 16 मोहल्ले डिडवाना की निवासी हुं। इस मोहल्ले कि नालियों में अक्सर गंदा पानी भरा रहता है, जहां मच्छर पनप रहे हैं। यदि सफाई नहीं हुई तो डेंगू फैलने की आशंका है।

अतः महोदय से अनुरोध है कि नगर के स्वास्थ्य अधिकारी को हमारे मोहल्ले की सफाई कराने का निर्देश दे। सफाईकर्मी पूरे सप्ताह में केवल एक ही दिन काम पर आते हैं।

अतः महोदय से अनुरोध है कि इस मोहल्ले की उपयुक्तता समस्याओं पर नजर रखते हुए मोहल्ले की सफाई का प्रबंध किया जाएं।

नाम:-

मोहल्ला:-

वार्ड नंबर:-

पता:-

Similar questions