History, asked by rekhagehlot246, 25 days ago

मचान दुर्ग राजस्थान के किस जिले में है​

Answers

Answered by bhatiamona
3

मचान दुर्ग राजस्थान के किस जिले में है।

'मचान दुर्ग' राजस्थान के 'उदयपुर' जिले में स्थित है।

व्याख्या :

'मचान दुर्ग' का निर्माण महाराणा कुंभा ने कराया था। महाराणा कुंभा जिनका नाम पूरा नाम महाराणा कुंभकर्ण था, वह मेवाड़ रियासत के राजा थे। मेवाड़ रियासत को उदयपुर रियासत भी कहा जाता था। राणा कुंभा ने संत 1433 से 1468 तक मेवाड़ पर शासन किया। अपने वीर साहसी कार्यों के लिए गए वे राणा कुंभा के नाम से प्रसिद्ध हैं। उनके काल में अनेक दुर्गों का निर्माण किया गया, जिनमें मचान दुर्ग, कुंभलगढ़ दुर्ग, अचलगढ़ दुर्ग, बसंतगढ़ दुर्ग आदि प्रमुख हैं।

मचान दुर्ग उदयपुर जिले में स्थित है, यह दुर्ग वैसा होता था, जिसमें शिकार करने के लिए मचान बनाए जाते थे।

Answered by RamsaDeora
2

Answer:

udaipur

Explanation:

Similar questions