Science, asked by heenaparveen1174, 6 months ago

मछली में श्वसन अंग का नाम क्या है​

Answers

Answered by shishir303
2

➲ मछली के श्वसन अंग का नाम ‘गलफड़े’ (गिल्स) है।

⏩ मछली अपने गलफड़े के माध्यम से सांस लेती है। मछली एक जलचर जीव है, जो गलफड़े के माध्यम से विसरण प्रक्रिया द्वारा सांस लेती है। इस प्रक्रिया में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का आदान-प्रदान होता है। मछली एक जलचर प्राणी है जिसमें नाक जैसा श्वसन अंग नहीं होता बल्कि वह गलफड़ों के माध्यम से श्वसन करती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions