'मछली' शीर्षक कहानी में दीदी के प्रेमी का क्या
नाम था?
Answers
Answer:
Didi ke Premi nam tha Naren.
Explanation:
Naren
Answer:
'मछली' शीर्षक कहानी में दीदी के प्रेमी का नाम नरेन था |
Explanation:
'मछली' शीर्षक कहानी में दीदी के प्रेमी का नाम नरेन था |
प्रस्तुत कहानी में मध्यम वर्गीय परिवार की यथार्थ झलक है। दीदी घर, क चहार दीवारी के बीच कठपुतली बन कर रहने वाली एक बाला है। लिंग-भेद परिवार में निहित है। पिता की ओर से स्वतंत्रता नहीं है जिसके चलते घर में हा रहकर समय व्यतीत करती है। वह ममता की मर्ति है। अपने भाइयों के प्रति अट श्रद्धा रखती है। उन्हें प्रत्येक जीवों में अपनी परछाईं देखने की शिक्षा देती है । मछली को विवश होकर कट-जाना उसके लिए पीड़ादायक है। वह समाज की रूढ़िवादिता के बीच मूक रहकर लाचारं, बेबस एवं निर्ममतापूर्वक प्रहार को सहन करने वाले की आत्मा की पुकार को अनुभव करके सिसकियाँ एवं आहभर कर रह जाने वाला कन्या है।
उपरोक्त प्रश्न से सम्बंधित अन्य प्रश्न के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |
https://brainly.in/question/16051711
#SPJ2