Science, asked by MuhammadRamzan1146, 1 year ago

मछलियों को तैरने में सहायता देने वाला अनुकूलन
(अ) गलफड़ों की उपस्थिति
(ब) शल्कों की उपस्थिति
(स) वायुकोष
(द) निमेषक पटल

Answers

Answered by payal976983
0

Answer:

(स) वायुकोष।

..........

Answered by dk6060805
0

Answer:

(स) वायुकोष

Explanation:

मछलियों को तैरने में सहायता देने वाला अनुकूलन वायुकोष है|

मछली सदा जल में रहनेवाला एक प्रसिद्ध जीव है । मछली को तैरना कोई नहीं सिखाता । वैसे ही, चढ़ती उम्र की कामिनी को प्रणय के पैतरे सिखाने नहीं पड़ते ।इस जीव की छोटी बड़ी असंख्य जातियाँ होती हैं । इसे फेफड़े के स्थान में गलफड़े होते हैं जिनकी सहायता से यह जल में रहकर ही उसके अंदर की हवा खींचकर साँस लेती है| यदि जल से बाहर निकाली जाय, तो तुरंत मर जाती है । पैरों या हाथों के स्थान में इसके दोनों ओर दो पर होते हैं जिनकी सहायता से यह पानी में तैर सकती है ।

Similar questions