Science, asked by MuhammadRamzan1146, 11 months ago

मछलियों को तैरने में सहायता देने वाला अनुकूलन
(अ) गलफड़ों की उपस्थिति
(ब) शल्कों की उपस्थिति
(स) वायुकोष
(द) निमेषक पटल

Answers

Answered by payal976983
0

Answer:

(स) वायुकोष।

..........

Answered by dk6060805
0

Answer:

(स) वायुकोष

Explanation:

मछलियों को तैरने में सहायता देने वाला अनुकूलन वायुकोष है|

मछली सदा जल में रहनेवाला एक प्रसिद्ध जीव है । मछली को तैरना कोई नहीं सिखाता । वैसे ही, चढ़ती उम्र की कामिनी को प्रणय के पैतरे सिखाने नहीं पड़ते ।इस जीव की छोटी बड़ी असंख्य जातियाँ होती हैं । इसे फेफड़े के स्थान में गलफड़े होते हैं जिनकी सहायता से यह जल में रहकर ही उसके अंदर की हवा खींचकर साँस लेती है| यदि जल से बाहर निकाली जाय, तो तुरंत मर जाती है । पैरों या हाथों के स्थान में इसके दोनों ओर दो पर होते हैं जिनकी सहायता से यह पानी में तैर सकती है ।

Similar questions